हिंदी सप्ताह के पाचवें दिन छत्राओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

Update: 2019-09-14 03:12 GMT

मोदीनगर: गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स महाविद्यालय कॉलिज के सभागार में हिंदी सप्ताह के पाँचवे दिन स्वतन्त्रता संघर्ष में हिंदी का योगदान विषय पर आधारित सम्भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने सम्भाषण में देश की आजादी में हिंदी भाषा की भूमिका पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ स्नहेलता गुप्ता छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदी भाषा का बड़ा ही योगदान रहा है. डॉ सीमा शर्मा ने भारतेंदु युग में हिंदी की खड़ी बोली विषय पर बोलते हुए कहा कि प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कहा था कि जिस हिंदी भाषा को हम निम्न भाषा कहते हैं.

वही भाषा उन्नति की सीढ़ियों पर चढ़कर देश की मातृभाषा होगी। भारतेंदु हरिश्चंद्र ने हिंदी की खड़ी बोली पर अनेक साहित्य ग्रंथ और कविता कोष लिखे जो आज भी अजर अमर है. संभाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं आकांक्षा छवि अर्चना एकता भारती पूजा शिवानी आदि को कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Tags:    

Similar News