एसएसपी सुधीर कुमार का गाजियाबाद में दो घंटा चला ऑपरेशन चक्रव्यूह, 1016 वाहनों का चालान व 583 ऑटो सीज

एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन चक्रव्यूह एसपी श्लोक कुमार और एसपी ग्रामीण नीरज जादौन के नेत्रत्व में चला .

Update: 2019-09-14 12:35 GMT

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को शाम चार से छह बजे तक आपरेशन चक्रव्यूह चलाया गया। एसपी सिटी श्लोक कुमार व एसपी देहात नीरज जादौन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान का उद्देश्य डग्गामार वाहनों ने खिलाफ कार्रवाई करना था। दो घंटे के आपरेशन चक्रव्यूह में 1016 वाहनों के चालान किए गए। जबकि 583 ऑटो व टैंपो सीज किए गए।

कोतवाली थाना क्षेत्र में 28 ऑटो व टैंपो सीज किए गए। जबकि 26 वाहनों के चालान काटे गए। इसी तरह विजयनगर थाना क्षेत्र में 30 ऑटो सीज व 48 वाहनों का चालान काटा गया। इसकी प्रकार सिहानी गेट में 16,कविनगर में 50 व इंदिरापुरम में 65, खोड़ा में 26, साहिबाबाद में 68 लिंक रोड में 35,लोनी में 57,लोनी बॉर्डर 30, ट्रोनिका सिटी में 15, मुरादनगर में सात, मसूरी थाने में 34, मोदीनगर में सात, निवाड़ी में एक व भोजपुर थाने में दो व अन्य यातायात विभाग द्वारा 112 ऑटो व टैंपो सीज किए गए।


इसके अलावा सिहानी गेट थाने में 123,कविगर थाने में 63 व इंदिरापुरम में 13,खोड़ा थाने में एक, साहिबाबाद थाने में 50,लिंक रोड में 42,लोनी 33,लोनी बॉर्डर थाने में 17 ट्रोनिका सिटी थाने में 18, मुरादनगर में 22, मसूरी थाने में 27, मोदीनगर में 12,निवाड़ी थाने में सात व भोजपुर थाने में छह और यातायात विभाग ने 508 वाहनों का चालान किया। दो घंटे के चले चक्रव्यूह अभियान में कई ऐसे भी लोग पकड़े गए जिन पर कागजात पूरे थे उन्हें घर से कागज लाने का समय दिया गया।




 


Tags:    

Similar News