एसएसपी ने कसा थाना प्रभारियों और जांच अधिकारीयों पर शिकंजा, एक दिन में 652 विवेचना का हुआ निस्तारण

Update: 2020-01-19 15:46 GMT

गाजियाबाद : एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार को सभी थाना प्रभारियों को एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने सभी विवेचकों को बुलाकर आज विवेचना दिवस मनाएं ताकि 7 साल से कम सजा की धारा वाली विवेचनाओं का निस्तारण सुनिश्चित करवाया जा सके 

एसएसपी ने कहा क  सभी लोग प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने-अपने थानों पर विवेचना दिवस मनाए.इसके लिए थानों पर सभी विवेचक उनको बुला ले और बड़ी-बड़ी मेज लगाकर परस्पर विचार विमर्श करते हुए मुख्यतः 7 साल से कम सजा की धारा वाली विवेचनाओं का निस्तारण सुनिश्चित करवाएं.

एसएसपी ने यह भी कहा कि इन सभी का निस्तारण सीसीटीएनएस द्वारा देखा जाएगा कि किस थाने द्वारा कितनी चारजशीट/ अंतिम रिपोर्ट लगाई गई है. इसके लिए संबंधित एडिशनल एसपी व सीओ भी विशेष ध्यान दे. 

एसएसपी के इस अभियान में जिले के थानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसका परिणाम सामने आया. पुरे जिले के विवेचकों ने आज 652 केसों में विवेचना की और अंतिम रूप दिया. इतनी विवेचना एक साथ होने से जिले में दर्ज केसों की विवेचना में काफी अच्छा कार्य माना जाएगा. 




 


Tags:    

Similar News