एसएसपी ने बैंकों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था का जायजा, काले सीसे की स्कोर्पियो को खड़े होकर कराया सीज

एसएसपी गाजियाबाद लगातार जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर संभव काम कार रहे है. ताकि जनपद की जनता भयमुक्त वातावरण में रहे,

Update: 2020-02-13 11:07 GMT

गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नवयुग मार्केट थाना कोतवाली क्षेत्र में बैंकों / करेन्सी चैस्टों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान बैंक प्रबंधकों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जरूरी बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए कहा भी किसी भी तरह की लापरवाही भी बर्दास्त नहीं होगी. 

एसएसपी कलानिधि जब रोड पर घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी नवयुग मार्केट क्षेत्र में घूम रही एक काले शीशे वाली स्कॉर्पियो को मौके पर ही सीज करवाकर दोनों सवार व्यक्तियों का धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत चालान भी कराया है. 

एसएसपी द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को संपूर्ण नवयुग मार्केट क्षेत्र को बल्लियाँ/बैरियर लगाकर किलेनुमा बनाए जाने तथा संपूर्ण पी ए सिस्टम लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैंकों के अंदर तथा बाहर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग, क्षेत्र में सङक किनारे काफी लंबे समय से खड़े वाहनों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया।

Tags:    

Similar News