'ऑपरेशन आल आउट' में 191 वाहन सीज, 400 वाहनों से 17500 रूपये समन शुल्क और 19 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये - एसएसपी

Update: 2018-11-10 17:55 GMT

गाजियाबाद जिले में शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया इस अभियान को ऑपरेशन ऑल आउट नाम दिया गया. जिले में पहली बार नहीं चलाया गया है. इससे पहले भी कई बार चल चुका है जिसके सार्थक परिणाम आए है.




 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने शहर में दो पहिया वाहनों का सघन तलाशी अभियान ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चलाया इसके तहत दो पहिया वाहन पर सवार तीन सवारीओं और नवयुवकों की तलाशी ली गई. तलाशी अभियान में मोटर वाहन एक्ट के तहत कुछ वाहन सीज किए गए समन शुल्क वसूला गया.




 एसएसपी ने बताया तलाशी अभियान के तहत 191 वाहन सीज किए गए तथा 400 वाहनों से समन शुल्क 17500 रूपये नकद वसूला गया. तलाशी के दौरान 19 व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गए और एक व्यक्ति से चाकू भी बरामद किया गया.




 


उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले के सभी थानों का पुलिस बल और सभी अधिकारियों के कार्यालय के पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया इस तरह की चेकिंग करने से अपराधियों के मंसूबे ध्वस्त होते है हम इस तरह की चेकिंग समय-समय पर करते रहते हैं 

Similar News