एसएसपी गाजियाबाद ने 36 उपनिरीक्षकों का किया ट्रांसफर, 12 चौकी इंचार्ज हटाए

Update: 2020-06-13 11:37 GMT

गाजियाबाद  :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद की विभिन्न चौकियों पर रिक्ति के सापेक्ष व जनहित में तथा थानों पर विवेचकों की कमी और स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण ट्रैफिक पर भार कम होने के कारण यातायात से 24 उपनिरीक्षक तथा पुलिस लाइन से 12 उपनिरीक्षकों को थानों पर तैनाती दी गई है.

जिनमें अधिकांशतः नए बैच के उपनिरीक्षक हैं. वहीं जनपद के 12 चौकियों पर तैनात लापरवाह चौकी प्रभारियों को हटाकर उनकी जगह 14/15/16 बैच के उपनिरीक्षक ट्रैफिक से हटाकर चौकी प्रभारी तैनात किए गए हैं.  इस प्रकार कुल 36 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है.इसी क्रम में ट्रैफिक से फाइटर मोबाइल में लगे हुए करीब 15 चारपहिया वाहन तथा लाइन से 15 अतिरिक्त चारपहिया वाहन कुल 30 वाहन थानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त कदम उठाए हैं. वहीं सभी नवनियुक्त उपनिरीक्षक को जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया है.




 


Tags:    

Similar News