गाजियाबाद में कोर्ट से भागा अपराधी , एसएसपी ने दिखाई सख्ती सिपाही को सस्पेंड करते हुए केस दर्ज कर भेजा जेल

Update: 2018-08-13 12:21 GMT

गाजियाबाद कोर्ट से एक और अपराधी फरार हो गया. अपराधी मुरारी लाल को डासना जेल से कचहरी कोर्ट पेशी को लेकर आए थे. अपराधी कॉन्स्टेबल की लापरवाही से फरार हुआ. एसएसपी  वैभव कृष्ण ने सिपाही को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज कराया. 


एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया लापरवाह पुलिसकर्मियों के चलते इस तरह की घटनाएँ होती है. जिससे अपराधी भाग जाता है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए डयूटी पर तैनात सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. घटना के तुरंत बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. 


मालूम हो कि अपराधी मुरारी लाल बाइक चोरी में वांछित है. उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहाँ से वो मौका पाते ही फरार हो गया. 

Similar News