गाजियाबाद : PWD महिला इंजीनियर ने अपने प्रोफेसर पति पर लगाया दहेज का आरोप, दहेज़ न मिलने पर घर से निकाला!

शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग कीजा रही थी मगर अब 1 साल से महिला के पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है।

Update: 2018-10-03 06:50 GMT
सांकेतिक तस्वीर

ऋषभ भारद्वाज

गाजियाबाद थाना कविनगर के गोविंदपुराम की गौर होम्स सोसायटी मैं रहने वाले रितेश सक्सेना जो कि फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी मैं असिटेंट प्रोफेसर है उनको शादी पीडब्लूडी में तैनात इंजीनियर राधा सक्सेना से 4 साल पहले हुई थी । शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी मगर अब 1 साल से महिला के पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है।

महिला का आरोप है किजब वह अपने घर जाने की कोशिश करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है और घर मे घुसने नही दिया जाता है। महिला ने अपने पति के खिलाफ कविनगर थाने मैं शिकायत दी है और साथ ही साथ ये भी कहा है अगर 5 अक्टूबर तक पुलिस या मेरे पति मैं घर मे नही घुसने देते है तो मैं घर के बाहर धरना दे कर बैठ जायउँगी।

Similar News