1090 वूमेन पावरलाइन, डायल112 , कोरोना संक्रमण से बचाव ,यातायात नियमों को लेकर एसपी हाथरस ने की जनता से अपील

Update: 2020-10-25 13:54 GMT

पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गयी अपील को रिकॉर्ड कर मुख्य चैराहों, बाज़ारों,'धार्मिक स्थलों' पर पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को किया जा रहा है जागरुक जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सके तथा अपने एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील सुनिए..

महिलाओ व बालिकाओ की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 1090(वूमेन पावर लाइन) व डायल 112 के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि 1090 (वूमेन पावर लाइन) एक टोल फ्री नम्बर है, जिसे कोई भी महिला जरुरत पडने पर कभी भी डायल कर सकता है, यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को फोन करके परेशान कर रहा हो या अश्लील मैसेज भेज रहा हो, तो आप बेझिझक 1090 डायल कर सकते है। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा तथा शिकायत का संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जेयगी । इसी प्रकार डायल 112 भी एक आपातकाली सेवा है, जो किसी भी इमरजेन्सी की दशा मे 24 घण्टे आपकी सेवा में उपलब्ध है । किसी भी आपातकाल की स्थिति में 112 नम्बर डायल करे, पुलिस की गाड़ी चन्द मिनटो में आपके पास पहुँचेगी तथा आपकी समस्या का समाधान करेगी ।

यातायात नियमों के पालन के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठाये , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा अगली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य लगाये ,बिना नम्बर के वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करे, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये , जिससे अपने आपको एवं अपनो को सुरक्षित रखे ।



कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि हमेशा आपस मे दो गज दूरी बनाकर रखे, नियमित रुप से साबुन अथवा सेनीटाइजर से हाथ साफ करते रहे, सार्वजनिक स्थान पर हमेशा मास्क लगा कर रखे, सार्वजिनक स्थान पर मास्क न लगाने वालो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है । कोरोना का खतरा अभी टला नही है, जरा सी लापरवाही आप पर भारी पड सकती है

हाथरस पुलिस द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा की गई अपील को निरन्तर बाज़ारों में तथा धार्मिक स्थलों पर चलाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैले । पुलिस द्वारा गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान लगातार महिलाओ/बच्चियो के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान #मिशन_शक्ति तथा यातायात नियमो का पालन करने तथा लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील विभिन्न माध्यमों से की जा रही है तथा हाथरस पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान में लोग अपना सहयोग दे रहे हैं ।

Tags:    

Similar News