IPS डॉ ईरज राजा ने संभाला जालौन का चार्ज, बोले- पुलिस व्यवस्था में सुधार और जन समस्याओं का करेंगे निदान

आईपीएस डॉ ईरज राजा ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी फोन उठाकर जी बोलिए, ही बोल दे तो पीड़ित का आधा दुख स्वत: ही आधा हो जाता है।

Update: 2023-01-14 11:46 GMT

जालौन : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते गुरुवार की शाम होते-होते 22 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। सरकार ने प्रदेश के कई जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया है। इनमें जालौन जिले के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। गाजियाबाद में बतौर डीसीपी तैनात 2017 बैच के युवा आईपीएस डॉ ईरज राजा (Dr. Iraj Raja IPS) को जालौन का पुलिस कप्तान बनाया है।

डॉ ईरज राजा ने आज दोपहर बतौर कमांडर चार्ज संभाल लिया है जिसके बाद पत्रकरों से बार्ता की और अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं। यहां उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पुलिस व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ जन समस्याओं के निदान में भी गंभीरता दिखाई जाएगी।

डॉ ईरज राजा ने कहा कि जालौन में जन समस्याओं की सुनवाई बेहतर तरीके से कराई जाएगी। गांव-गांव और गली-गली में जाकर नागरिकों से संपर्क बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ पुलिस का भी आचरण सुधारने की कोशिश की जाएगी-उन्हें ट्रेन किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को बताया जाएगा कि जनता आपकी मित्र है, उनके प्रति अच्छा व्यवहार करे। पुलिस के अच्छे व्यवहार से अनेक समस्याएं आसानी से हल हो सकती है।

आईपीएस डॉ ईरज राजा ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी फोन उठाकर जी बोलिए, ही बोल दे तो पीड़ित का आधा दुख स्वत: ही आधा हो जाता है।

आपको बतादें आईपीएस डॉ ईरज राजा को गाजियाबाद में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनाती मिली थी जिसके बाद कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद उन्हें डीसीपी ग्रामीण का चार्ज मिला था। अब शासन ने उन्हें जालौन में पुलिस कप्तान के रूप में नवीन तैनाती मिली है।

Full View


Tags:    

Similar News