सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी टी. राम ने तीन सेट में किया नामांकन, प्रस्तावक बनें सपा नेता राकेश मौर्या

Update: 2019-04-20 13:13 GMT

जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा सीट (सुरक्षित) से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी त्रिभुवन राम (टी. राम) ने शनिवार को तीन सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।इसके पहले उनका जुलूस जफराबाद विधानसभा के इजरी गांव से निकला। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां तीन सेट में नामांकन किया। प्रस्तावक पहले सेट राकेश मौर्या, अमर दूसरे पर जीत गौतम, बाबा गौतम रहे।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर जनता का स्नेह और प्यार मिला और उनके वोट से उच्च सदन में पहुंचने का मौका मिला तो पूरे मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा। उनके साथ सपा, बसपा के काफी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता रहे।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, राजीव माहेश्वरी, आजम खां, सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव, मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव, रिजवान हैदर राजा आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News