यूपी में 125 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, देखिये सूची

प्रदेश में 125 डिप्टी एसपी के तबादले हुए;

Update: 2021-03-23 03:53 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव आचार सहिंता से पहले यूपी पुलिस में अधिकारीयों का बड़ी तादात में तबादला किया है. सरकार का कहना है कि यह तबादला कानून व्यवस्था सुद्र्ण करने के उद्देश्य से किया गया है. अभी यूपी पुलिस के अधिकरियो का ट्रांसफर पंचायत चुनाव एक बड़ा कारण माना जा रहा है, यकायक यूपी में 125 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर से यह साफ़ है कि सरकार ने यह तबादले चुनावी मोड़ ठीक करने के उद्देश्य से किये है . जल्द ही एसपी और एसएसपी समेत उच्धिचाकारियों की सूची आने वाली है.

देखिये सूची 




 




 












 





 


 


 


 


 


 


Tags:    

Similar News