यूपी में 15 आईपीएस को मिली तैनाती
15 ट्रेनी आईपीएस को मिली तैनाती, सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती, 2016,17 और 18 बैच के हैं IPS अफसर;
उत्तर प्रदेश में सरकार ने नए ट्रेनी आईपीएस अधिकारीयों को प्रदेश में जिलों में नियुक्त कर दिया है. ये अधिकारी पिछले काफी समय से नियुक्ति के इंतजार में थे. इन 15 ट्रेनी आईपीएस को सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती मिली है. ये IPS अफसर 2016,17 और 18 बैच के हैं .
खिल पाठक कानपुर
आरती सिंह मथुरा
प्राची सिंह लखनऊ
अभिषेक अग्रवाल आगरा
विकास कुमार अलीगढ़
सोमेंद्र मीणा प्रयागराज
साद मियां खान बरेली
पलाश बंसल अयोध्या
सूरज राय मेरठ
अभिमन्यू मांगलिक वाराणसी
सैयद अली अब्बास सहारनपुर
अंकिता शर्मा नोएडा
राहुल भाटी गोरखपुर
अनिल यादव मुरादाबाद
संतोष मीणा को वाराणसी में तैनाती मिली है.