उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, छह जिलों के बदले कप्तान

उत्तर प्रदेश सरकार आज कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी को झांसी का एसएसपी बना दिया है.;

Update: 2020-07-25 14:58 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार आज कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी को झांसी का एसएसपी बना दिया है. जबकि उनकी जगह अलीगढ़ रेंज के डीआईजी डॉ पितिंदर  सिंह को कानपुर का नया डीआईजी / एसएसपी नियुक्त किया गया है. 

देखिये सूची 

➡कानपुर के एसएसपी दिनेश पी हटाए गए

➡प्रीतिंदर सिंह कानपुर के SSP/DIG बने

➡दीपक कुमार DIG/SSP अयोध्या बनाए गए

➡के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूटधाम

➡आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय

➡दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज बने

➡दिनेश पी एसएसपी झांसी बनाए गए

➡सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी

➡यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए

➡लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी

➡डी प्रदीप कुमार एसपी EOW वाराणसी

➡डॉ सतीश कुमार सेनानायक SDRF बने

➡ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ बनाई गईं

➡आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बने

➡पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं

➡अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए

➡इस बार आईपीएस के तबादलों में नया प्रयोग

➡कानपुर और अयोध्या में DIG लगाए गए

➡एसएसपी की जगह डीआईजी लगाए गए

➡प्रीतिंदर कानपुर और दीपक कुमार अयोध्या




 


-

Tags:    

Similar News