उत्तर प्रदेश में 22 PPS प्रोन्नति के बाद बने IPS, देखिए- लिस्ट

ये सभी अधिकारी 1991 और 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं.;

Update: 2020-08-18 13:26 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पीपीएस अधिकारीयों की डीपीसी की मीटिंग आयोजित की. जिसमें 22 पीपीएस अधिकारी अब आईपीएस कैडर में प्रमोट कर दिए गए हैं. ये सभी अधिकारी अभी तक अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. ये सभी अधिकारी 1991 और 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. सरकार ने आज केंद्र सरकार के साथ मिलकर डीपीसी की बैठक आयोजित की जिसमें 22 पीपीएस अधिकारीयों के प्रमोशन की लिस्ट जारी हो गयी.

उत्तर प्रदेश में 22 PPS प्रोन्नति के बाद बने आईपीएस, देखिए- लिस्ट 

1- अमित मिश्रा  

2- संजय कुमार 

3- रुचिता चौधरी 

4- रमाकांत प्रसाद 

5- हृदेश कुमार 

6- अवधेश कुमार विजेता 

7- नरेंद्र प्रताप सिंह

8- आदित्य प्रकाश वर्मा 

9- राम अभिलाष त्रिपाठी 

10- अनिल कुमार पांडेय 

11- राजेश द्विवेदी 

12- देवेश कुमार पांडेय 

13- सुशील कुमार शुक्ला 

14- नरेंद्र कुमार सिंह 

15- नित्या नन्द राय 

16- श्याम नारायण सिंह 

17-  बृजेश कुमार सिंह 

18- प्रकाश स्वरुप पांडेय 

19- कमलेश कुमार दीक्षित 

20- उदय शंकर सिंह 

21- राजेश कुमार श्रीवास्तव 

22- सुरेंद्र प्रताप सिंह 


ये सभी अधिकारी 1991 और 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं.

Tags:    

Similar News