यूपी में 23 IPS अफसरों के तबादले, जानें- किसको कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 23 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं.

Update: 2022-12-19 14:19 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 23 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें लखनऊ सहित कई जनपदों के पुलिस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल देखने को मिला है. 

तबादला सूची के मुताबिक सर्वानंद सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक-उपनिदेशक यातायात लखनऊ, रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम थाना लखनऊ, बबीता साहू को पुलिस अधीक्षक प्रशासन पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ और लाल साहब यादव को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ भेजा गया है.

इसके अलावा ओम प्रकाश यादव को सेनानायक एसएसएफ लखनऊ, महात्मा प्रसाद को पुलिस अधीक्षक एसआरबी लखनऊ, डॉक्टर भीम प्रिय अशोक को पुलिस अधीक्षक खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ, अरविंद मिश्रा को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना कानपुर नगर, अनिल कुमार सिंह को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा और श्रवण कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है.

इसके अलावा हाफिजुर रहमान को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन कानपुर नगर, केशव चंद्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, राजधारी चौरसिया को पुलिस अधीक्षक ईडब्ल्यूएस लखनऊ, प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष जांच लखनऊ बनाया गया है.






वहीं गिरिजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना आजमगढ़, शिवाजी को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर, आदित्य कुमार को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, प्रेमचंद को पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, चंद्र प्रकाश शुक्ला को पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता लखनऊ और दयाराम को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बनाया गया है.

Tags:    

Similar News