उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विकास ओए और तेजी देने के उद्देश्य से छह आईएएस अधिकारीयों का ट्रांसफर कर दिया है. ट्रांसफर किये गये अधिकारीयों को शीघ्र ही अपने नये नियुक्ति पर योगदान आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
ट्रांसफर किये गये अधिकारी
आशीष कुमार सीडीओ प्रयागराज बने
प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई
सुरेंद्र राम विशेष सचिव नमामि गंगे
ग्रामीण जल आपूर्ति का भी प्रभार
निदेशक राज्य पेयजल मिशन का प्रभार
नीना शर्मा सचिव आईडीसी बनाई गईं
मनीषा त्रिघाटिया आयुक्त राजस्व परिषद
रजनीश गुप्ता सदस्य राजस्व परिषद बने