6 आईपीएस का तबादला, दिनेश कुमार पी गाजियाबाद के और प्रयागराज के आकाश कुलहरी बने पुलिस उपायुक्त, दो जिलों के बदले एसपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के उद्देश्य से छह आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें दो नई बनी कमिश्नरी को पहले पुलिस उपायुक्त मिले है जबकि दो जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए है।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरी और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी को नए पुलिस उपायुक्त मिल गए है जबकि चित्रकूट और पीलीभीत के एसपी भी बदल दिए गए है। काफी समय से पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रही वृंदा शुक्ला अब एसपी चित्रकूट बना डी गई है।
1-प्रयागराज पुलिस कमिश्नरी के पुलिस उपायुक्त के पद पर 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरी बनाए गए है जो अभी डीआईजी पुलिस फायर सर्विस में मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे।
2 -गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी के पुलिस उपायुक्त/ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी बनाए गए है जो एसपी पीलीभीत के पद पर तैनात थे।
3 - 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी जुगुल किशोर को डीआईजी पुलिस फायर सर्विस में मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है जो अभी डीआईजी दूरसंचार विभाग में तैनात थे।
4 - 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा द्वितीय को एसपी पीलीभीत बनाया गया है जो अभी तक एसपी चित्रकूट के पद पर तैनात थे।
5 - 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला को एसपी चित्रकूट बनाया गया है जो अभी तक गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थी।
6 - आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है जो अभी तक एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनात थे। ,