उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी समय से प्रतीक्षारत प्रमोशन को आज हरी झंडी दे दी है. जिसमें अब प्रदेश को ६५ नए उप जिलाधिकारी मिल गए है. फिलहाल इन्हें मौजूदा जिलों में है नई नियुक्ति प्रदान की गई है.
ग़ाज़ियाबाद को प्रमोशन के बाद मिले दो एसडीएम सदर तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा और मोदीनगर के उमाकांत तिवारी एसडीएम बने. मेरठ में तैनात अजय उपाध्याय भी एसडीएम बने. विनीत मिश्र नोएडा , जितेन्द्र सिंह वीरवाल ग्रेटर नोएडा भी एसडीएम बन गए है .
देखिये सूची