यूपी में 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, पांच जिलों के कप्तान बदले

योगी सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

Update: 2021-06-03 05:51 GMT

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिनमें पांच जिलों के कप्तान भी बदले हैं।जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, महोबा और झांसी के पुलिस कप्तान शामिल हैं। झांसी के एसएसपी रोहन पी कनय को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर प्रतीक्षारत चल रहे शिव हरि मीना को भेजा गया है।

फिरोजाबाद में एसपी अजय कुमार को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी अनुराग वत्स को पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। मैनपुरी में एसपी अविनाश कुमार पांडे को पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। पीएसी सोनभद्र में तैनात अशोक कुमार राय को मैनपुरी भेजा गया है। 

अशोक कुमार चतुर्थ को फिरोजाबाद का पुलिस कप्तान बनाया गया है वह अभी तक नवी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में सेनानायक के पद पर तैनात थे। महोबा के एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव का तबादला 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में कर दिया गया है। वहीं सुधा सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है।


Tags:    

Similar News