कोरोना वैक्सीन के जनपद एवं मण्डल स्तर पर सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन एवं स्टोरेज के लिये एक्शन प्लान दो दिवस में उपलब्ध करायें

वैक्सीन लगाने के लिये स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी उपलब्ध कराया जाये

Update: 2020-12-08 11:23 GMT

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 वैक्सिनेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर्णा यू, सचिव गृह तरुण गाबा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने कोरोना वैक्सीन के जनपद एवं मण्डल स्तर पर सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन एवं स्टोरेज के लिये एक्शन प्लान दो दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त वैक्सीन लगाने के लिये स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी उपलब्ध कराया जाये।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये वैक्सीन की सुरक्षा के लिये सभी प्रबंध सुनिश्चित किये जायें, ताकि वैक्सीन को सुव्यवस्थित रूप से लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु विस्तृत प्लान शीघ्र तैयार कर प्रस्तुतीकरण किया जाये। 

Tags:    

Similar News