यूपी में एक आईपीएस और हुए फरार, नहीं मिली अग्रिम जमानत

Update: 2020-10-18 17:21 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराध एवं भ्रष्टाचार को लेकर सक्रीय दिख रही है.  इसी के तहत पशुपालन विभाग में करोड़ों ठगी का मामला सामने आया था .

टेेंडर के नाम पर करोड़ो की ठगी का मामले में फंसे निलंबित IPS गिरफ्तारी के डर से अब फरार हो गए. गिरफ्तारी के डर से IPS अरविंद सेन के फरार होने की खबर आ रही है. फरार जमानत अर्जी निरस्त होने के बाद फरार हुए.

अरविंद सेन के दोनों मोबाइल नम्बर ऑफ अ रहे है. निलंबित IPS अरविंद सेन हुए अंडरग्राउंड सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस हो रही.  दे  एसीपी की अगुवाई में टीम कर रही छापेमारी अम्बेडकरनगर, फैजाबाद के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस कोर्ट से IPS के खिलाफ लेगी अब NBW वारंट . समीक्षा अधिकारी समेत 5 लोगो पर सिकन्जा कसा गया है. 

Tags:    

Similar News