सपा नेता अनुराग भदौरिया के घर पर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस, जानें- क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं?;
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हजरतगंज पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व नेता अनुराग भदौरिया के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। इंदिरा नगर ए ब्लॉक स्थित घर व चिनहट के फॉर्म हाउस पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। नोटिस में कहा गया कि हाजिर नहीं होने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं।
बीते 11 नवंबर को टीवी न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान भदौरिया ने मुख्यमंत्री और उनके गुरु पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसपर भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट लिखी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके बाद पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें एफआईआर दर्ज होने के बाद अनुराग भदौरिया ने गिरफ़्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका ख़ारिज करते हुए कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत लेने का विकल्प खुला है, लिहाजा गिरफ्तारी पर रोक का आदेश नहीं दे सकते हैं।