सिंधिया को बीजेपी में शामिल कराने का मिला जफर इस्लाम को इनाम, यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह की निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है.. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी जीत तय है.
जफर इस्लाम ने मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी. बीजेपी ने उनकी मेहनत का राज्यसभा का टिकिट देकर ईनाम दिया है. जफर इस्लाम को टिकिट देकर बीजेपी ने अपनी मुस्लिम विरोधी छवि को साफ़ करने का भी प्रयास किया है.