कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने अब एक बड़ा फ़ैसला लिया है. जिसमें यूपी में अब वीकेंड लॉक डाउन लागू किया गया है. शनिवार और रविवार दोनों दिन बंदी रहेगी. इसी के साथ पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ़्यू की घोषणा कर दी गई है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिगड़ते हालतों पर सोमवार को हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाये जाने की बात कही थी जिसको सरकार ने नकार दिया था. लेकिन अब मीटिंग करने के बाद सरकार ने वीकेंड पर दो दिन के लॉकडाउन को मंजूरी दे दी है.