लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन

Update: 2021-04-23 16:26 GMT

लखनऊ पश्चिम क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. अत्यंत सरल एवं विनम्र सुरेश जी भाजपा के पुराने नेता थे . बीजेपी के औरैया से विधायक रमेश दिवाकर का निधन आज सबेरे कोरोना से हो गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर कहा है कि लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ.

Tags:    

Similar News