भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की जारी सूची की है. इसमें पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल किये गये है सभी सांसद भी सदस्य बनाये गये है जबकि सभी जिलाअध्यक्ष और महापौर आमंत्रित सदस्य बनाये गए है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की घोषणा की है। पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं महापौर प्रदेश कार्यसमिति का आमंत्रित सदस्य होंगे।