सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से मिल उनकी मान ली यह मांगें

Update: 2018-12-06 04:38 GMT

लखनऊ : बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार वालों को लखनऊ बुलाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिलकर उनके हालचाल जाने. सीएम योगी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. इस मुलाकात के समय यूपी के डीजीपी ओपी सिंह और एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग और अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर भी मौजूद रहे.  


मुख्यमंत्री ने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों को लखनऊ बुलाकर आज मुलाकात की. सीएम ने उनके दोनों बेटे, पत्नी और परिवारीजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सीएम ने उनसे कहा कि प्रदेश सरकार आपके लिए हर समय हर सेवा के लिए तैयार है. इस मुलाकात के समय उनके इलाकाई विधायक सत्यपाल सिंह राठौर भी मौजूद रहे.



























सीएम योगी उनकी प्रमुख मांगों को स्वीकार करते हुये कहा कि आपके परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की जा चुकी है. इसके साथ 30 लाख के होम लोन को भी सरकार चुकाएगी. असाधारण पेंशन परिवार को राज्य सरकार देगी. परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार. एटा के जैथरा कुरावली सड़क का नामकरण शहीद सुबोध सिंह के नाम पर होगा.बच्चों की सिविल सर्विस कोचिंग में सहायता भी करेगी.

Full View

Similar News