रक्षा बंधन के पर्व पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 50 प्रतिशत आबादी में खुशी की लहर

Update: 2022-08-06 05:25 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पर्व पर एक बड़ा काम किया है। सीएम योगी ने 48 घंटे के लिए महिलाओं को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को आने जाने के लिए फ्री कर दिया है। उनकी घोषणा से यूपी के महिलायें बेहद खुश नजर आ रही है। 

सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ने 'रक्षाबंधन' के पावन अवसर पर UPSRTC की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा की घोषणा की है। आजादी के 'अमृत महोत्सव' के क्रम में निःशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। दिनांक 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक माताओं-बहनों द्वारा निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

बता दें कि जैसे ही सीएम योगी ने घोषणा की पूरी यूपी में महिला वर्ग यानी 50 प्रतिशत आबादी खुश हो गई। महिलायें सीएम योगी का धन्यवाद देते देते खुश होरही है। हालांकि इससे पहले भी योगी ने 24 घंटे के लिए रोडवेज फ्री की थी। लेकिन इस बार 48 घंटे के चलते खुशी हो रही है कि भाई के साथ एक दिन रुकने का भी मौका मिलेगा। 

Tags:    

Similar News