होली में हुआ कोरोना का विस्फोट !!!

Update: 2021-04-19 08:17 GMT

लखनऊ में होली से पहले तक कोरोना के मामले रोजाना पांच सौ से भी काफी कम आ रहे होंगे मगर होली के बाद मानों कोरोना बम फट गया. अचानक मामले बढ़कर रोज पांच हजार या उससे ऊपर पहुंच गए. अब तो यहां का ऐसा शायद ही कोई गली- मुहल्ला या गांव- कस्बा बचा होगा, जहां कोरोना के मरीजों की भरमार न हो.

अब सवाल यह उठता है कि चंद रोज में ही कोरोना ने इतनी तेज रफ्तार कैसे पकड़ ली. मुझे ऐसा लगता है कि होली की छुट्टियों में दिल्ली/ मुंबई/ कोलकाता/ गुजरात जैसे औद्योगिक या बड़े शहरों से लोग बड़ी तादाद में लखनऊ लौटे.

लौटने और फिर होली में बड़े पैमाने पर लोगों से मिलने- जुलने से इनमें से एक बड़ी आबादी ने कोरोना का प्रसार स्थानीय लोगों में बेहद तेज रफ्तार में कर दिया. चूंकि लखनऊ के लोग पिछले साल के अंतिम महीनों से ही कोरोना की घटती खबरों से लापरवाह होकर बिना मास्क या सोशल डिस्टेंस का पालन किए कोरोना काल से पहले की ही तरह सामान्य जनजीवन जी रहे थे इसलिए होली पर बाहर से आए लोगों के संपर्क में आते ही यहां विस्फोट हो गया.

चूंकि अब यह लखनऊ की कुल आबादी के बेहद बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले चुका है, इसलिए और फैलकर लखनऊ की तकरीबन पूरी ही आबादी को चपेट में न ले ले, इसके लिए सरकार को तत्काल एक माह का लॉक डाउन यहां लगा देना चाहिए. क्योंकि यदि ऐसा सरकार नहीं करेगी तो कोरोना का यह विस्फोट चेन रिएक्शन के जरिए पूरे लखनऊ में हाहाकार मचा देगा.

Tags:    

Similar News