Deputy CM Keshav Prasad Maurya shared the video: बेटे के एक्सीडेंट की खबर से परेशान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया वीडियो शेयर और लिखी ये बात
यूपी के जालौन जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य का भीषण एक्सीडेंट होने की खबर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस ने मौके पर जाकर स्तिथि को संभाला और घायल योगेश मौर्य को अस्पताल भिजवाया । उसके बाद बेटे के कुशल होने की जानकारी के बाद ये वीडियो शेयर किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माँ पीतांबरा की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से पुत्र योगेश कुमार मौर्य पूर्ण रूप से स्वस्थ है। चिकित्सकों के परामर्श से कुछ देर में पुनः माँ पितांबरा के दर्शन/पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे।
बता दें कि फॉरचुनर और ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर होने की सूचना मिल रही है। हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे बाल बाल बचे । सूचना मिलते ही मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस पहुंची। फिलहाल टक्कर भीषण जरूर थी पुलिस ने ट्रेक्टर को मौके से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।