लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन माल सीज

Update: 2021-04-01 11:33 GMT

लखनऊ जिला प्रशासन के बार बार चेतावनी देने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर गुरुवार को गाेमतीनगर स्थित फन माल को सील कर दिया गया।

जिलाधिकारी के बार बार निर्देशों के उल्लघंन होने के कारण और बढ़ते कोरोना को देखते हुए सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने आज फन माल में जांच की और तमाम खमिया मिलने पर माल को सील कर दिया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बिना अनुमति के होली पार्टी व जुलूस जैसे आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। माल को गत 20 मार्च को ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी की गई थी।

इसके बावजूद माल में बिना मास्क लोगो को इंट्री दी जा रही थी। गौरतलब है क‍ि इससे पहले गोमतीनगर स्थित सैवी ग्रैंड होटल को भी पार्टी करने पर सील किया गया था।

Tags:    

Similar News