IAS बलकार सिंह MD जलनिगम ने 3 अभियंता को किया निलंबित

IAS Balkar Singh MD Jalnigam suspended 3 engineers;

Update: 2024-01-05 08:55 GMT

उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बलकार सिंह ने हर घर जल योजना में लापरवाही पर जल निगम के तीन अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया है। 

उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बलकार सिंह ने हर घर जल योजना में लापरवाही पर जल निगम के ग्रामीण के गोंडा अधिशासी अभियंता इमरान ,अलीगढ़ अधिशासी अभियंता अतुल त्यागी और JE सुग्रीव प्रसाद को निलंबित कर दिया है तीनों परियोजना की पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय से नहीं करने और जल कनेक्शन में लापरवाही का इल्जाम है। 


Tags:    

Similar News