यूपी में अपर पुलिस अधीक्षक बदले, कुंभ मेला की एएसपी बनी मोनिका चड्डा

Update: 2018-10-03 17:30 GMT

उत्तर पुलिस पुलिस की कानून व्यवस्था को सुद्रण करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक ने तीन अपर पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर किये गये, दो अधिकारीयों के ट्रांसफर स्थगित करते हुए बदले गए जबकि अपर पुलिस अधीक्षक वोमेन पावर लाइन 100 मोनिका चड्डा को कुंभ मेला का एएसपी नियुक्त किया गया है. 





 

Similar News