यूपी में आईपीएस अधिकारीयों का तबादला

Update: 2018-11-23 09:02 GMT
CM Yogi Adityanath (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 आईपीएस अफसरों के किये तबादले. आखिर मुख्यमंत्री की नाराजगी अपर पुलिस महानिदेशक एमके बशाल पर भारी पड़ी. एडीजी ट्रॉफिक के बशाल हटाए गए.


एम के बशाल को मिली साइड पोस्टिंग एडीजी मानवाधिकार बनाया गया

डीजीपी के स्टाफ अफसर दीपक रतन अब नए आईजी ट्राफिक बने है.

संजीव गुप्ता दीपक रतन की जगह डीजीपी के नए स्टाफ ऑफसर बनाये गये 

एम के विशाल को हटाने को लेकर बीते 1 सप्ताह से रस्साकशी चल रही थी. जिसे आज परवान चढाया गया है. 

Similar News