यूपी में आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले कप्तान

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस यशवीर सिंह , आईपीएस रविकुमार , आईपीएस बोत्रे रोहन प्रमोद , आईपीएस राम अविलाख त्रिपाठी , आईपीएस मनोज सोनकर , आईपीएस कमलेश दीक्षित , आईपीएस नरेंद्र सिंह का तबादला किया है.

Update: 2021-07-23 03:20 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और अधिक सुद्र्ण करने के उद्देश्य से कासगंज , जालौन, हमीरपुर और सिद्दार्थनगर जिले के पुलिस अधीक्षक बदल दिए, 

कासगंज जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर को पीएसी फ़तेहपुर भेजा गया है. जबकि उनके जगह पर 2016 बैच के नये आईपीएस अधिकारी बोत्रे रोहन प्रमोद को आगरा एसपी सिटी के पद से कासगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 

हमीरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह को पीएसी आगरा भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी कमलेश दीक्षित अभिसूचना इकाई गोरखपुर से एसपी हमीरपुर बनाये गये है. 

जालौन जिले के एसपी यशवीर सिंह को सिद्दार्थनगर जिले के एसपी बनाया गया है जबकि सिद्दार्थनगर के एसपी राम अविलाख त्रिपाठी को अभिसूचना इकाई गोरखपुर बनाया गया है. 

जालौन जिले के एसपी के पद पर लखनऊ में तैनात रहे डीसीपी रवीकुमार को जालौन का नया एसपी नियुक्त किया गया है. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात सात आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. 


Full View


Tags:    

Similar News