लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष आईपीएस सुभाष चंद्रा हुए निर्वाचित

IPS Subhash Chandra elected president of Lucknow Golf Club;

Update: 2023-11-27 08:20 GMT

IPS Subhash Chandra elected president of Lucknow Golf Club: लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष पद पर आईपीएस सुभाष चंद्रा चुनाव जीत गए है। 26 नबंबर को गोल्फ क्लब का चुनाव हुआ था जिसकी आज मतगड़ना हो गई।

आईपीएस सुभाष चंद्रा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है और इस समय DGCyberCrime के पद पर तैनात है।  LucknowGolfClub के नये अध्यक्ष चुने गए है । सुभाष चंद्रा को 766 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को सिर्फ 292 वोट ही मिले। सुभाष चंद्रा सीनियर IAS अनिता सिंह जो कि यूपी में ACS के पद पर है उनके पति हैं। लखनऊ गोल्फ क्लब राजधानी का सबसे प्रतिष्ठित क्लब है। 

इससे पहले इस पद पर पूर्व आईएएस मुकुल सिंघल थे। 

Tags:    

Similar News