बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची वायरल , जानिये - क्या है सच ?

Update: 2019-03-08 13:30 GMT
बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. यह लिस्ट आज वायरल की गई . जिसमें कई लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार बदले हुए दिखाए गये है. इस बाबत जब बीजेपी के नेताओं से जानकारी ले गई तो सभी अनभिज्ञता जाहिर की. 


 



 


इस बाबत जब यूपी लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है. जैसे ही कोई सूची जारी होगी तो सबसे पहले अप लोंगों को ही दी जायेगी. 


फेक्ट चेक में यह समझ में आया है कि फर्जी सूची वायरल की गई. इसी तरह बसपा की भी एक सूची वायरल की गई जिसके बाद उन्होंने भी इस का खंडन किया था. इस बात से अब धीरे धीरे सोशल मीडिया पर से विश्वास हटता नजर आ रहा है. 

Similar News