लखनऊ सांसद कौशल किशोर के बेटे का निधन
बीजेपी सांसद के बेटे की इलाज के दौरान मौत;
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले की मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे का निधन हो गया. इलाज के दौरान सांसद पुत्र की मौत की खबर मिली है. निधन की खबर सुनकर उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के मझले पुत्र आकाश किशोर (28) की किडनी फेल होने से मौत हो गई.आकाश की मृत्यु केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में हुई है। वह काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा है.
भाजपा सांसद के समर्थकों व क्षेत्रवासियों ने पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आकाश का विवाह चार वर्ष पहले श्वेता किशोर से हुआ था. आकाश का एक दो वर्ष का बेटा कृष्णा किशोर भी है.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर उर्फ जैवी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई,ईश्वर मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.