यूपी में तीन दर्जन से ज्यादा अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांसफर किए

Update: 2022-08-24 07:31 GMT

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है. सरकार ने मंगलवार देर रात 12 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए लेकिन बाद में इसकी संख्या बढ़ा दी गई और कुल 43 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया.

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उसमें अमरोहा में तैनात एएसपी चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसआईटी लखनऊ की कमान सौंपी गई है. जबकि ओमवीर सिंह को बिजनौर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेज दिया गया है. शैलेंद्र कुमार राय को चित्रकूट से क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ और राजेश कुमार को फतेहपुर से विशेष जांच लखनऊ में तैनाती दी गई है.

इसी तरीके से राजधारी चौरसिया को गाजीपुर से ईओडब्ल्यू मुख्यालय भेज दिया गया है. अनिल कुमार सिंह को कासगंज से पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, आदित्य कुमार शुक्ला को कानपुर आउटर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है. संजय कुमार को मिर्जापुर से उप सेनानायक विशेष परिषद रक्षा वाहिनी लखनऊ की जिम्मेदारी दे दी गई है. दिनेश कुमार सिंह को प्रयागराज से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के लिए स्थानांतरित किया गया है. विनोद कुमार को सोनभद्र से 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, प्रेमचंद्र को सहारनपुर से एसडीआरएफ लखनऊ और केशव चंद्र गोस्वामी को श्रावस्ती से सीबीसीआईडी लखनऊ भेजा गया है.

आपको बता दें कि यूपी में 43 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. हालांकि पहले 12 और फिर 31 अपर पुलिस अधीक्षकों तबादले किए गए. उत्तर प्रदेश में आज कुल 43 एएसपी के तबादले हुए हैं. वहीं राजीव कुमार सिंह द्वितीय एएसपी अमरोहा बनाए गए हैं. अलका को एएसपी सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी मेरठ बनाया गया. कालू सिंह एएसपी नगर सोनभद्र बनाए गए हैं. विशाल यादव एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय, जितेंद्र कुमार दुबे एएसपी कासगंज बनाया गया. विजेंद्र द्विवेदी एएसपी कानपुर आउटर बनाए गया है. अशोक सिंह द्वितीय अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया. अखिलेश सिंह अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर और श्वेता श्रीवास्तव एएसपी एसआईटी लखनऊ बनीं.


Tags:    

Similar News