यूपी के इन पन्द्रह जिलों से आ रहे कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जिनमें ये काम तुरंत शुरू होना है

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 की जानकारी देते हुए बताया.

Update: 2020-11-25 10:35 GMT

 उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 की जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इन पन्द्रह जिलों से आ रहे है उन जिलों में जल्द जी जांच की प्रक्रिया तेज की जाएगी. 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 की जानकारी देते हुए बताया कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स लेकर आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी. इसके लिए 15 जिले चुने गए हैं, जिनमें ये काम तुरंत शुरू होना है. 

उन्होंने बताया कि इन जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, सहारनपुर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़र नगर शामिल है. 

बता दें कि भारत में अब कोरोना की तीसरी वेव की बात की जा रही है. जिसमें लगभग देश के सभी प्रदेश अब हाई अलर्ट पर है. सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने प्रदेश में प्रसाशनिक अधिकारीयों को सख्त निगाह बनाये रखने की जिम्मेदारी दे दी है. 

Tags:    

Similar News