गणतंत्र दिवस पर डीजी कमेंडेशन डिस्क अवार्ड की सूची जारी, देखिये पूरी सूची किस किसको मिला अवार्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष भर जो अधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी सेवा के दौरान उत्क्रष्ट प्रदर्शन करते है उन्हें पुलिस महानिदेशक कमेंडेशन डिस्क अवार्ड दिया जाता है. इस अवार्ड में तीन तरह के होते है जिनमें प्लेटिनम , गोल्ड और सिल्वर होते है. इस साल लगभग 272 अधिकरियों और पुलिसकर्मीयों को दिया गया है
देखिये पूरी सूची