मुख़्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर कुख्यात हत्यारा और 1 लाख रुपये का इनामी अपराधी अली शेर उर्फ डॉक्टर पुलिस मुठभेड़ मारा गया

Update: 2021-10-28 03:35 GMT

लखनऊ:  मुख्तार अंसारी गैंग(आईएस 0191) का शार्प शूटर कुख्यात व पेशेवर हत्यारा एवम 01 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अली शेर उर्फ डॉक्टर पुलिस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है. 

अली शेर उर्फ डॉक्टर पिछले विगत कई वर्षों से पूर्वांचल में अपराध का पर्याय बना हुआ था जो देश के विभिन्न राज्यो में घूम घूम कर हत्या करता था, जिसने अभी हाल ही में झारखंड के रांची जिले के थाना पालू थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या की थी।

अलीशेर के साथ उसका साथी कामरान उर्फ बन्नू जो हमेशा इसके साथ मे घटना करता है व रेकी करता था, जो आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर का रहने वाला है आज पुराने लखनऊ में किसी बड़े व्यापारी नेता की सनसनीखेज हत्या करने के इरादे से आया था जिसकी घैला चौकी से फैजुल्लागंज रोड पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड में दोनो अपराधी घायल हो गए जिन्हें तत्काल भाऊराव देवरस चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा गया.........

अलीशेर के विरुद्ध लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं किसके अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News