उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. ऐसे में दो दलों से गठबंधन के बात सामने आ रही है . जिनमें प्रमुख रूप से शरद पवार की एनसीपी और ममता बनर्जी की टीएमसी को दो सीटें दिए जाने की चर्चा सामने आ रही है हालांकि अभी इस पर समाजवादी पार्टी ने अधिकृत कोई घोषणा नहीं की है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ शरद पवार की एनसीपी को बुलन्दशहर की अनूप शहर सीट दी गयी जहां से के के शर्मा प्रत्याशी होंगे. ममता बैंनर्जी की TMC को मिर्जापुर की मड़िहान सीट दी गई यहां से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव नेअपने सभी समर्थक दलों के साथ एक बैठक आयोजित की है. जिसमें शिवपाल यादव , केशव मौर्य , ओमप्रकाश राजभर, सोनेलाल पटेल की पत्नी समेत कई दलों के नेता आज मिले है.