अखिलेश यादव ने किया ये फोटो शेयर और कही बड़ी बात!

Update: 2020-05-10 08:27 GMT

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओअर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए एक बड़ी ही मार्मिक बात लिखी है. उन्होंने कहा है कि "जो गये थे कभी सपनों के शहरों में" 

अखिलेश यादव ने लिखा है कि जो गये थे कभी, सपनों के शहरों में..थक-हार के सो रहे हैं... आज गाँव का सपना लिए.. अर्थात काम की तलाश में निकले लोग अब थक हार कर घर आने की ख़ुशी में सो गए है. 



अखिलेश यादव ने 1857 पर लिखा, आज मेरठ से जन्मी '1857 की क्रांति' को याद करने से पहले, इसके जनक 'अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी' को याद करने का दिन है. जिन्होंने इस दिन सिर्फ़ एक क्रांति को ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने क्रांतिकारी कर्म एवं विचार से निरंतर प्रेरित किया है. 

Tags:    

Similar News