सपा बसपा में इस तरह हुआ सीटों का बंटवारा, इन सीटों पर सपा और इन पर लड़ेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा सीटों का बंटवारा कर लिया है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की हरी झंडी भी दे देगी.
सपा 37, बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
सपा और बसपा में हुआ 75 सीटों का बंटवारा
कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल , गाजियाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद , मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली , पीलीभीत, खीरी, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इटावा, कन्नौज, कानपुर , झांसी, कौशाम्बी, फूलपुर , इलाहाबाद , बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, गोंडा ,गोरखपुर ,महराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़ , बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज, वाराणसी में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार होगा
यूपी में 38 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी
सहारनपुर, बिजनौर, नगीना,अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर , मेरठ में बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार, आगरा, अलीगढ़ भी बीएसपी के खाते में फतेहपुर सीकरी, आंवला, शाहजहांपुर बीएसपी लड़ेगी. धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख में बीएसपी चुनाव लड़ेगी. मोहनलालगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ बीएसपी लड़ेगी. फर्रूखाबाद, अकबरपुर, जालौन में बीएसपी लड़ेगी
हमीरपुर, फतेहपुर, अम्बेडकरनगर , कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज में बीएसपी लड़ेगी.बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, घोसी, सलेमपुर बीएसपी लड़ेगी
जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, भदोही बीएसपी लड़ेगी रायबरेली-अमेठी गठबंधन ने कांग्रेस के लिए छोड़ी
इस आशय की जानकारी दोनों अध्यक्षों के सयुंक्त प्रेस नोट पर की गई है. हालांकि इससे पहले भी सोशल मिडिया पर एक सूची वायरल हो चुकी है.
देखिये पूरी सूची