आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अफ़सर का फिर बढ़ा प्रतिनियुक्ति कार्यकाल
आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अफसर आंजनेय कुमार सिंह का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल फिर बढ़ा. अभी एक दिन पहले ही उन्हें मुरादाबाद कमिश्नर के पद से हटाया गया था और जिलाधिकारी को चार्ज दिया गया था. आज फिर उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.
आंजनेय कुमार सिंह के कार्यकाल लगातार तीसरी बार बढ़ाया गया है. नियमों को शिथिल कर प्रतिनियुक्ति कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाया गया है. भारत सरकार के DOPT से जारी आदेश में आदेश 14 फ़रवरी 2023 से लागू किया गया.
आंजनेय कुमार सिंह से जब 13 फरवरी को हटाया गया तब वो दो माह की लम्बी छुट्टी पर चले गए थे. अब वापस उन्हें एक वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया है. इस लिहाज अब वो प्रदेश में प्रतिनियुक्ति 9 साल पाने वाले पहले अधिकारी बन गए होंगे.