समाजवादी पार्टी ने 4 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने गोंडा , संभल , कैराना और बाराबंकी से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है. सपा इससे पहले भी अपने कुछ उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
सपा ने अपने पूर्व मन्त्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह को गोंडा को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया. कैराना लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी ने मौजुदा सांसद तबस्सुम हसन पर दांव लगाया है तो वहीं संभल लोकसभा सीट पर एक बार फिर से शफीकुर्रहमान बर्क पर विश्वास जताया है. रामसागर रावत को बाराबंकी से टिकट दिया गया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है. दोनों मिलकर चुनाव लड़कर सभी लोकसभा सीट जीतना चाहते है.