यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आखिरी तारीख को लेकर आई ये बडी खबर…पढ लें वरना होना पडेंगा परेशान
उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी)की उपलब्धता न होने के कारण आ रही समस्याओं को देखते हुए शासन ने इसकी तारीख में बदलाव किया है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी)की उपलब्धता न होने के कारण आ रही समस्याओं को देखते हुए शासन ने इसकी तारीख में बदलाव किया है। अब पहली दिसंबर 2020 तक वाहनों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य होगा। पहले विभाग की ओर से यह तारीख 19 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। इस बडे़ फैसले से प्रदेश के करीब साढे़ तीन करोड़ वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली है।
हर प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता को शासन ने वापस ले लिया है। अब एक दिसंबर 2020 से हर प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाना जरूरी होगा। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहा कि 30 नवंबर तक हर हाल में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना होगा। शासन की ओर से हर वाहन मालिकों को अंतिम बार चेतावनी नोटिस दी गई है।
इसके बाद किसी भी हाल में बिना नंबर प्लेट वाहन संबंधी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आरटीओ में पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी था। सरकार ने गाड़ी मालिकों की समस्या को देखते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को एक दिसंबर 2020 से अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में लखनऊ के 21 लाख व प्रदेश भर के पौने चार करोड़ गाड़ी मालिकों को राहत की खबर है।