उत्तरप्रदेश में नियम तोड़ने पर हुआ ये नया गजट जारी, जान लें कितना देना होगा जुर्माना

Update: 2020-05-16 16:32 GMT

ध्यान दें अब उत्तरप्रदेश में नियम तोड़ने पर कोरोना जुर्माना लगेगा. जिसके लिए यूपी सरकार ने गजट जारी किया है. यह लगातार आम जनता से कहने के वावजूद भी नियमों की अनदेखी करने पर यह गजट जारी किया गया है. 

पुमुख सचिव अमित मोहन ने गजट जारी करते हुए बताया कि गमछा मास्क ना लगाने पर और दोपहिया में पीछे सीट पर बैठने पर जुर्माना लगेगा. जिसमें पहली बार दौसौ पचास रूपये और दूसरी बार में पांच सौ रूपये देने होंगे. 







 



Tags:    

Similar News